गुड़गांव: यह खबर उन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं जो अपना मेकअप करवाने के लिए ब्यूटीशियन को घर पर बुलाती हैं। यह ब्यूटीशियन अब फेशियल, मेकअप करने के नाम पर लोगों के घरों में लूट करने लगी हैं। इसका जीता जागता उदाहरण डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में देखने को मिला है।
पड़ोस में रहने वाली ब्यूटीशियन ने महिला का फेशियल करने के बहाने उसके चेहरे पर ऐसा लेप लगाया कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद ब्यूटीशियन ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के हाथ पैर बांधे और घर में रखी नकदी, गहने सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गई। महिला को जब होश आया तो उसने पूरी वारदात पुलिस को बताई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि वह मूल रूप से करोली राजस्थान का रहने वाला है और परिवार सहित नाथूपुर में किराए पर रहता है। उसके पड़ोस में ही मंजू व सचिन रहते हैं। मंजू ब्यूटीशियन है जिसके कारण उसकी पत्नी की मंजू से जानकारी हो गई। 8 मई को पृथ्वीराज की पत्नी राजवंती ने मंजू को अपने घर पर बुलाया ताकि वह अपना फेशियल करा सके।
आरोप है कि फेशियल करने के नाम पर मंजू ने उनके चेहरे पर ऐसा लेप लगाया कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके सोने की चेन लॉकेट, चांदी की अंगूठी, पायल, सोने की कंठी, टॉप्स, कान की बालियां, सोने की नत्थ, चांदी का कड़ा, बच्चों के चांदी के कड़े, 60 हजार रुपए नकद व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। आरोप है कि इन आरोपियों ने वारदात देन के साथ ही उनके हाथ पैर बांध दिए। जब उनके परिजन घर पर आए और उन्होंने हाथ पैर बंधे देखे तो उन्होंने उसे बंधन मुक्त किया और उसे होश में लाए। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।