डाबर कॉलोनी निवासी हरिकिशन पर गोली चलाने का 1 आरोपी काबू

379
SHARE

भिवानी।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से दो मोबाइल फोन किए बरामद। दिनांक 27.11.2023 को डाबर कॉलोनी निवासी हरिकिशन ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि सुबह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था जो इस समय दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति आए जिन्होंने जान से मारने की नीयत से शिकायतकर्ता के ऊपर कई गोलियां चलाई थी। इसके बाद शिकायतकर्ता अपनी जान बचाने के लिए घर में घुस गया था वही आरोपी मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गए थे। जो इस शिकायत पर पुलिस ने अभियोग 594 दिनांक 27.11.2023 धारा 307, 34,120b भारतीय दंड संहिता व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।

दिनांक एक 01.02.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप ने डाबर कॉलोनी निवासी हरिकिशन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनदीप पुत्र मनोज कुमार निवासी शास्त्री नगर, भिवानी के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपी से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने हरिकिशन की रैकी कर आरोपियों को हरी किशन के बारे में मोबाइल फोन पर सूचना दी थी। आरोपी मनदीप को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal