उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के रसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लखनऊ से आई दो एंबुलेंस और एक निजी वैन में सवार होकर करीब 20 से 25 युवक गांव में उतर पड़े और जमकर तांडव मचाया. बताया जा रहा है कि हमला करने वालों का नेतृत्व गांव का एक दामाद कर रहा था, जो शादी के महज एक महीने बाद ससुराल में पहुंचा था. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एंबुलेंस गांव के भीतर खड़ी दिख रही हैं और दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट होती नज़र आ रही है.
गांव के चश्मदीदों के अनुसार एंबुलेंस और वैन जैसे वाहन देखकर पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है. कुछ ही देर में इन गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी-डंडों, लोहे की चैन और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. दोनों पक्षों से करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें 6 की हालत नाजुक बनी हुई है.