विडो सेल की ऑनलाइन मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ-सीजेएम कपिल राठी

129
SHARE

भिवानी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवाल स्थित एडीआर सेंटर में सोमवार को ऑनलाईन सुविधा के माध्यम से विडो सेल की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस ऑनलाइन बैठक में संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में श्री राठी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सीजेएम कपिल राठी ने जिला स्तर पर विडो सेल सिस्टम के तहत विधवा महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने व उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने बारे में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें पैंशन संबंधी योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ विधवा महिलाओं को मिलना जरूरी है। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह विधवा महिलाओं व उनके बच्चे को दी जाने वाली पैंशन में किसी कारण फॉर्म में कमी है, तो उन्हें फोन द्वारा सूचित कर उन कमियों को पूरा करवाया जाए। वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों को कहा कि महिलाओं को उनके बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को आदेश दिए कि वन स्टॉप सेंटर में एक हेल्प डेस्क बनाया जाए जिसमें विधवा महिलाओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज किया जाए और उनका समाधान करवाया जाए।
सीजेएम श्री राठी ने कहा कि बैंकों में विधवा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु लोन पास करवाने में मदद की जाए। आम जनता को कोविड महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लाभ एवं अधिकारों के बारें में अधिकतम जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया जाए। इस अवसर पर एसडीएम संदीप अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विडो सेल संजय नरूला, डीएसपी रीडर रामकिशन, वन स्टॉप सेंटर की लीगल काउंटर अंजु, डीसीपीओ संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक नरेंद्र कुमार, जेएसएस (डब्लूसीडी) निकू आदि मौजूद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal