चरखी दादरी में DC के तबादले पर भड़के संगठन

1150
SHARE
चरखी दादरी।
चरखी दादरी में डीसी मनदीप कौर के तबादले के विरोध में सामाजिक संगठनों के लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए। लोगों ने पहले रोजगार्डन में एकत्रित होकर रोष मीटिंग की और इसके बाद वे हाथों में बैनर व पटि्टयां लेकर शहर की सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे। इस दौरान परशुराम चौक पर रोड़ जाम करके डीसी के तबादले का विरोध जताया गया। लोगों की मांग है कि डीसी मनदीप कौर का तबादला रद्द किया जाए।
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनमें चरखी दादरी की डीसी मनदीप कौर का तबादला फतेहाबाद किया गया है। फतेहाबाद के डीसी राहुल नरवाल को चरखी दादरी भेजा गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है है कि डीसी मनदीप कौर के कार्यकाल के दौरान जिले में काफी सुधार हुआ है
चरखी दादरी शहर की जलभराव जैसी दशकों पुरानी समस्या का भी काफी हद तक समाधान हुआ है। इसके अलावा आमजन की समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। लोगों की मांग है कि उनका स्थानांतरण न किया जाए ताकि जिले में और सुधार हो सके।
इसके लिए सामाजिक संगठनों के लोगों ने सोमवार को संजीव तक्षक की अगुआई में चरखी दादरी के रोज गार्डन में मीटिंग की। इसमें विभिन्न संगठनों व बुद्धिजीवियों ने शिरकत की। इस दौरान संजीव तक्षक, शीतल साहू, कृष्ण फोगाट आदि ने कहा कि फतेहाबाद डीसी पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का खामियाजा दादरी क्यों भुगते। उन्होंने कहा कि मनदीप कौर के कार्यकाल में दादरी का सुधार किया गया है।
डीसी ने आमजन के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले रखे। मनदीप कौर की कार्यप्रणाली पारदर्शी रही है, जिससे दादरी की जनता बिल्कुल संतुष्ट है। मनदीप कौर का तबादला चरखी दादरी जिले के लिए एक बड़ी हानि होगी। बैठक के बाद काफी संख्या में लोग शहर की सड़कों पर उतरे और बस स्टैंड रोड़, रोहतक चौक, कोर्ट रोड़ आदि स्थानों पर डीसी का तबादला रद्द करो, हमारा उपायुक्त कैसा हो, मनदीप कौर जैसा हो आदि नारे लिखे बैनर व पटि्टयों के साथ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal