ओटी टेक्नीशियन ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खाया, दंपती की मौत; मासूम बच्ची जिंदा बची

SHARE

कुरुक्षेत्र  : कुरुक्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल के ऑप्रेशन थिएटर टैक्नीशियन ने अपनी पत्नी और 2 साल की बेटी के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। इलाज दौरान दम्पति की मौत हो गई जबकि बच्ची का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई।

मृतक दम्पति की पहचान संजय कुमार (29) और ममता (22) निवासी हिसार हुई है। संजय अपनी पत्नी ममता व बेटी सारा के साथ करीब 2 साल से ज्योति नगर में रह रहा था। परिवार ने किसी पर भी कोई शक नहीं जताया।

नरेश कुमार निवासी हिसार ने पुलिस में बयान दिए कि उसके छोटे भाई संजय की करीब 3 साल पहले राजस्थान के सुरतपुरा गांव की ममता के साथ शादी हुई थी। वह कल सुबह करीब 10:45 बजे अपनी दुकान पर थे तभी उनके साले पंकज का फोन आया जिसने बताया कि संजय, ममता और सारा ने सल्फॉस खा ली है। उसने तुरंत संजय को कॉल की और उसकी लोकेशन मांगी लेकिन उसने शेयर नहीं की। उसने संजय की पत्नी को कॉल की और उससे भी लोकेशन शेयर करने की बात कही, उसने भी नहीं की। ममता ने उनको बताया कि उन्होंने गोली खाई है।

ममता ने उनको अस्पताल लेकर जाने की बात भी कही। तब उसने संजय के दोस्त शुभम को फोन कर घटना की जानकारी दी। संजय के दोस्त ने उन तीनों को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान दोपहर करीब 3 बजे ममता की मौत हो गई। वहीं शाम करीब 6 बजे संजय ने भी दम तोड़ दिया। सारा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना कृष्णा गेट के थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने संजय के बड़े भाई नरेश कुमार के बयान पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है।