…नहीं तो गुरुद्वारे वाली गली में गोलियां चलेंगी, ब्रिटेन बैठे गैंगस्टर ने होटल कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

SHARE

रोहतक: होटल कारोवारी व बंगला साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान अवतार सिंह कोचर उर्फ डोली सरदार से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। उन्हें ब्रिटेन के नंबर से गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू नाम से व्हाट्सएप कॉल आई। संदेश आए-पैसे का प्रबंध कर लेना, नहीं तो गुरुद्वारे वाली गली में गोलियां चलेंगी। सहमे डोली ने सपरिवार एसपी से मिलकर सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई तो शाम को एक गनमैन दे दिया गया। हालांकि, पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है। भिवानी स्टैंड के पास रहने वाले डोली सरदार शहर के पुराने कारोबारी हैं। वह जींद रोड स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारे की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं।

उन्होंने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उनके दिल्ली और रोहतक में होटल और पेट्रोल पंप हैं। सोमवार शाम करीब 7 बजे उनके पास एक अज्ञात विदेशी नंबर से दो बार व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कपिल सांगवान उर्फ नंदू बताते हुए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर बेटे गगन और शादीशुदा बेटी गुंजन को जान से मारने की धमकी दी। तीसरी बार कॉल नहीं उठाने पर उसने मैसेज भेजे। बेटा-बेटी को जान से मारने कीधमकी दी। जवाब नहीं दिया तो बेटी गुंजन को फोन करके धमकाया। कहा, उनके पिता अवतार सिंह डोली से रंगदारी मांगी है। रंगदारी देने की जगह पिता ने कॉल उठाना बंद कर दिया है। कॉल नहीं उठाई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।

इस मामले में एसपी रोहतक ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी मांगने की शिकायत आई है जिसकी जांच पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को सौंपी है। तथ्यों के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।