गांव साहुवास के निवर्तमान सरपंच संदीप की गोली मारकर हत्या

1227
SHARE

चरखी दादरी 12.06.2021 : गांव साहुवास के निवर्तमान सरपंच संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी है। कपूरी पहाड़ी मंदिर में बाइक सवार युवकों ने गोली मारी। मामला गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। करीब 5 साल पहले संदीप के भाई की भी गैंगवार के चलते गोली मारकर की गई हत्या। कासनी गैंग पर हत्या का आरोप लगा था। सूचना के बाद पुलिस ने कपूरी मंदिर में पहुंचकर निरीक्षण किया तथा घटनास्थल से गोली के खोल बरामद किए। गांव साहुवास के सरपंच संदीप शनिवार को कपूरी पहाड़ी मंदिर में गया था। मंदिर में साफ-सफाई के बाद वह विश्राम करने लगा। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक मंदिर में पहुंचे और संदीप पर अचानक गोली चलानी शुरू कर दी। करीब 7 गोली संदीप को लगी। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल संदीप ने मंदिर परिसर में ही दम तोड़ दिया। मंदिर में उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद डीएसपी बलि सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।