हाइवे पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

SHARE

करनाल: मेरठ-करनाल हाइवे बुधवार रात दर्दनाक हादसे का गवाह बना। गांव गोटका के पास धान की पुआल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इसके नीचे दबकर शामली जिले के थाना झिंझाना निवासी 48 वर्षीय सतीश और उसका 21 वर्षीय बेटा गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात करीब दो बजे हुआ। सतीश ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान की पुआल भरकर हरियाणा से सरधना की ओर जा रहा था। गोटका गांव के सामने पहुंचते ही वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया। अचानक हुई इस दुर्घटना से अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और कुछ देर के लिए हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना पर पहुंची सरूरपुर थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर उनकी पहचान कराई और परिजनों को खबर दी। सीओ सरधना आशुतोष ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।