पाकिस्तान के क्रिकेटर्स फिर होंगे आमने-सामने, यहां देखिए पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल

168
SHARE

क्रिकेट की दुनिया के कई महान खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। 20 जनवरी से ओमान में लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) का आगाज हो रहा है। 29 जनवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। वीरेंद्र सहवाग इंडिया महाराजास की कप्तानी करते नजर आएंगे।

एक बार फिर से खेल के मैदान पर वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की जंग देखने को मिलेगी। वहीं शाहिद अफरीदी का सामना होगा युवराज सिंह व भज्जी (हरभजन सिंह) के साथ। इस लीग में वर्ल्ड जायंट्स की टीम भी है जिसमें ब्रेट ली, केविन पीटरसन, हर्शेल गिब्स समेत कई दिग्गज खिलाड़ी दिखेंगे।

इस लीग की तीनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

इंडिया महाराजास (India Maharajas): वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी।

एशिया लायंस (Asia Lions): शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान, उमर गुल, असगर अफगान, उपुल थरंगा, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ, नुवान कुलशेखरा, रोमेश कालुविथाराना, अजहर महमूद।

वर्ल्ड जायंट्स (World Giants): डैरेन सैमी, डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवेश शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, कोरे एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओब्रायन और ब्रेंडन टेलर।

क्या है टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल?

  • 20 जनवरी, इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस
  • 21 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस
  • 22 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs इंडिया महाराजास
  • 24 जनवरी, एशिया लायंस vs इंडिया महाराजास
  • 26 जनवरी, इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायंट्स
  • 27 जनवरी, एशिया लायंस vs वर्ल्ड जायंट्स
  • 29 जनवरी, फाइनल

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal