पाकिस्तान जासूसी केस: आरोपी देवेंद्र की कोर्ट में पेशी, जांच में अब तक की बड़ी अपडेट

SHARE

कैथल: पाकिस्तान की जासूसी मामले में आरोपी देवेंद्र को सोमवार को कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेशी लगी। इस पेशी के दौरान भी अदालत ने पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट के बाद देवेंद्र के पक्ष को सुना। हालांकि इस पेशी के दौरान अदालत में अधिक बहस भी नहीं हुई।

अब अदालत ने अगली पेशी की तिथि 22 सितंबर निर्धारित की है। इस मामले में पुलिस ने गत जुलाई माह 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट के मुताबिक इन एजेंटों ने देवेंद्र के लिए पाकिस्तान में व्यवस्था करने की बात सामने आई थी। देवेंद्र के दो मोबाइलों से रिकवर हुए डाटा में सामने आया था कि उसके मोबाइल से 25 हजार फोटो और 200 से अधिक बार पाकिस्तान में की गई कॉल की गई थी।ऐसे आया पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में

मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह नवंबर 2024 में सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पाकिस्तान गया था। वहां एक लड़की ने उसे हनी ट्रैप में फंसाया। इसके बाद अपने साथ रखा। लड़की ने उसे पाकिस्तान में जासूसी का प्रशिक्षण दिया। फिर उसने उसका संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों से करवाया। लड़की ने उसे लालच दिया कि यदि वह गुप्त सूचना देगा तो वह उसकी दोस्ती खूबसूरत लड़कियों से करवा देगी। इसके अलावा उसे पैसे भी मिलेंगे।

आरोपी देवेंद्र लालच में आ गया और सेना से जुड़ी जानकारियां भेजने लगा। पुलिस ने युवक को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद कैथल के गुहला थाने में केस दर्ज कर पकड़ा था, लेकिन पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है। शुरुआती जांच में पता चला कि वह आईएसआई के एजेंटों को अब तक पटियाला कैंट क्षेत्र की जानकारी और फोटो भेज चुका है। इसके बाद उसने डेटा मोबाइल से डिलीट कर दिया। आरोपी एमए प्रथम वर्ष राजनीतिक विज्ञान का छात्र है। पटियाला में ही वह किराये पर रह रहा था। वह मध्यम वर्गीय परिवार से है। उसके पिता किसान हैं।