DC ऑफिस में पंच ने आत्मदाह की कोशिश की

96
SHARE

रोहतक।

रोहतक में बुधवार को पंच ने DC ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश की। पंच DC ऑफिस में लगे समाधान शिविर में गांव के सरपंच के खिलाफ धांधली की शिकायत लेकर पहुंचा था। सरपंच पर कार्रवाई न होने के चलते उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया।

समाधान शिविर वाले कमरे से बाहर आकर उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगी देख वहां खड़े लोगों ने आग बुझाई। पंच को तुरंत PGI में इलाज के लिए ले जाया गया। जिस समय यह घटना हुई DC पास के ही कमरे में मौजूद थे।

पंच बलवान सिंह ने बताया कि गांव के सरपंच ने मनरेगा योजना में धांधली की है। कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अधिकारी सरपंच को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उसकी शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा है।

मैं समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर गया था, लेकिन यहां समाधान कोई नहीं होता। कोई अधिकारी नहीं सुनता। इससे निराश होकर मैंने आत्मदाह का प्रयास किया।

DC बोले- लोकपाल में चल रही थी सुनवाई DC धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि गांव कंसाला निवासी पंच बलवान ने मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत की हुई थी, जिसकी सुनवाई लोकपाल ने की थी। सुनवाई के दौरान बलवान ने स्वयं बयान दिया था कि वह जांच नहीं करवाना चाहता। लोकपाल स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं। अगर वह दोबारा समाधान शिविर में आया है तो उसकी शिकायत पर सुनवाई होगी और कार्रवाई की जाएगी।

बलवान की काउंसलिंग करेंगे DC ने आगे बताया कि पंच बलवान ने आत्मदाह का जो कदम उठाया है, वह सही नहीं है। अगर उनकी कोई शिकायत है तो उसका समाधान करेंगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया था, जिससे वह ज्यादा झुलसने से बच गया। इलाज के बाद बलवान की काउंसलिंग की जाएगी और असल कारणों का पता लगाया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।