भिवानी । किशोरी से छेड़छाड़ और उसके अपहरण के प्रयास के मामले में बहल पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के विरोध में किसान नेता रवि आजाद की मांग पर सतगामा खाप से जुड़े सात गांवों के लोगों की गोपालवास गांव के सतगामा चबूतरे पर सोमवार को सर्वजातीय न्याय महापंचायत आयोजित की गई।
करीब चार घंटे तक चली पंचायत में मामले की जांच के लिए दो कमेटियां गठित की गईं। एक कमेटी में सोमवीर सांगवान को प्रधान नियुक्त कर 14 सदस्यों को शामिल किया गया। एक स्थानीय कमेटी बनाई गई जिसमें सतगामा खाप के प्रत्येेक गांव से तीन व्यक्तियों को शामिल कर सात गांवों के 21 लोगों को शामिल किया गया। दोनों कमेटियां भिवानी पुलिस अधीक्षक से संपर्क करेंगी और जांच में सहयोग करेंगी।
सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई पंचायत में सतगामा खाप के सात गांवों के अलावा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भी लोग पहुंचे। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी सहित अन्य वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह पंचायत किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत पक्ष का समर्थन करने के लिए नहीं है बल्कि न्याय दिलाने के लिए है। किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाना चाहिए। संवेदनशील मामले में निष्पक्ष जांच और सजा सुनिश्चित होनी चाहिए। कुछ वक्ताओं ने सुझाव दिया कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए दूसरे पक्ष के या संबंधित गांव और मोहल्ले के लोगों की राय भी ली जाए।
पंचायत की अध्यक्षता सिधनवा गांव के पूर्व सरपंच सुभाष ने की, जबकि संचालन मुकेश ने किया। पंचायत में लोहारू के पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा, सांगवान खाप प्रधान सोमवीर सांगवान, कंडेला खाप प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, जोगेन्द्र नैन, विकास सीसर और विद्याद्यार पिलानिया आदि मौजूद रहे।
पंचायत में भावुक हो गए रवि आजाद, रोते हुए रखी बात
पंचायत में रवि आजाद ने घटनाक्रम का पूरा विवरण प्रस्तुत किया और स्वयं को इस मामले से दूर बताया। उन्होंने हाथ जोड़कर उपस्थित लोगों से न्याय दिलाने की मदद मांगी और रोते हुए कहा कि अगर दोष साबित हुआ तो उन्हें उसी चबूतरे पर बने पेड़ पर फांसी दी जाए। रवि के भावपूर्ण शब्दों ने पंचायत में मौजूद लोगों को भावुक कर दिया।
पंचायत में महिला से विवाद, पुलिस में की जाएगी शिकायत
पंचायत में महिला वक्ता ने कहा कि यह पंचायत न्याय के लिए होनी चाहिए और किसी पक्ष का समर्थन नहीं करना चाहिए। इस दौरान विवाद में महिला का हाथ चोटिल हो गया। महिला को बाद में बहल पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उनके परिजन भी पहुंचे। उपस्थित लोगों की ओर से कहा कि महिला ने पंचायत की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की जाएगी।

















