दहेज उत्पीड़न से परेशान पंचायत मैंबर की आत्महत्या, 11 महीने की शादी और डेढ़ माह का बेटा पीछे छोड़ा

SHARE

गन्नौर : गांव नया बांस में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर पंचायत सदस्य ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसकी शादी को अभी 11 महीने ही हुए थे और उसका डेढ़ माह का बेटा भी था। मृतका के पिता ने खुबडू झाल पुलिस चौकी में ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।

शिकायत में पानीपत के गांव खोजकीपुर कलां निवासी धनीराम ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी रवीना गांव खोजकीपुर में पंचायत सदस्य थी। उसकी शादी 18 नवम्बर 2024 को गन्नौर के गांव नया बांस निवासी दीपक के साथ हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा।
23 अक्तूबर को दीपक ने डायल 112 को सूचना दी कि रवीना कमरे में बंद है। पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर देखा तो रवीना पंखे पर फंदे से लटकी मिली। आरोप लगाया कि रवीना का पति दीपक, सास लाजवंती, ससुर सुरेश, देवर अमित, ननद पूजा और बुआ का बेटा मीनू उस पर गाड़ी और अन्य सामान लाने का दबाव बनाते थे। गन्नौर थाना पुलिस ने मृतका के पिता धनीराम की शिकायत पर पति दीपक, सास लाजवंती, ससुर सुरेश, देवर अमित, ननद पूजा और बुआ के बेटे मीनू पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।