पंचायत सेक्रेटरी रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने नगरपालिका में ही दबोचा

SHARE

करनाल : विजिलेंस टीम ने करनाल जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से पैसों की मांग कर रहा था। फिलहाल टीम की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में विभागीय आदेशों के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। इसके बाद बिल पास कराने के लिए कई बार विभाग के चक्कर काटने पड़े। जब कामयाबी नहीं मिली तो सचिव अमित कुमार ने बिल पास कराने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की। इससे परेशान होकर ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दी।

नगरपालिका में मारा छापा

इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने रणनीति बनाई और शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोट दिए। शनिवार को जैसे ही ठेकेदार ने इंद्री नगर पालिका कार्यालय में सचिव को पैसे सौंपे, विजिलेंस टीम ने मौके पर छापा मार दिया। आरोपी के हाथों से रासायनिक नोट बरामद किए गए और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस टीम ने मौके से अन्य सबूत भी जब्त किए और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।