पंचकूला: मोहन लाल बडोली ने राहुल गांधी पर साधा हमला, बोले- उनकी बातों से लोग नहीं होंगे भ्रमित

SHARE

पंचकूला  : पंचकूला के सेक्टर एक स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली पहुंचे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने राहुल गांधी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस प्रकार का प्रचार और बयानबाजी कर रहे हैं, उसको लेकर मुख्य चुनाव आयोग व हरियाणा चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाया है, आरोप लगाने से पहले उसके तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए। उन तथ्यों को उजागर करना चाहिए और किस प्रकार से वोट चोरी होती है वो बताना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि जैसी बेतुकी बातें राहुल गांधी कर रहे हैं और जिस प्रकार से उनकी मंशा है कि लोगों को भ्रमित किया जाए, लेकिन लोग भ्रमित नहीं होंगे। दरअसल, इस देश की जनता बड़ी जागरूक है। यहां का वोटर जागरूक है। यहां का वोटर लोकतंत्र में विश्वास रखता है। लोकतंत्र को मजबूत करता है और जब समय आता है अपनी वोट भी डालने का काम करता है। लेकिन वोटर सूची में जब भी चुनाव होता है, तो वोट जोड़ने और वोट काटने की एक कानूनी प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया को इलेक्शन कमीशन लागू करता है और जो पोलिंग होती हैं, उसमें सभी पार्टियों के एजेंट भी बैठते हैं।

बड़ौली ने कहा कि बीएलओ के थ्रू हर पार्टी के होते हैं, उनके माध्यम से वोट करती भी है और जुड़ती भी है। दोनों काम चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा है। जो वर्षों से होता रहा है। आज 2014 के बाद तीन चुनाव जिस प्रकार से लोकसभा में हुई कांग्रेस की हार से बौखलाहट में किस प्रकार की बयानबाजी राहुल गांधी ने करने का काम किया है।