पानीपत गैंगरेप केस में 3 गिरफ्तार:एक बदमाश का पैर टूटा

358
SHARE

पानीपत।

मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन महिलाओं से गैंगरेप और एक महिला की पीट कर हत्या करने की ब्लाइंड गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 2 बदमाश इस वारदात के षडयंत्र में शामिल थे। पुलिस के पकड़ने के दौरान एक बदमाश का संदिग्ध परिस्थितियों में पैर टूट गया। इस पूरे मामले की जानकारी देने के लिए दोपहर 2 बजे SP प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

जानकारी के अनुसार, बदमाश आदतन अपराधी है। बदमाश इस तरह सुनसान डेरों पर तार व अन्य सामान चुराते थे। बदमाश जेल भी जा चुके हैं। वहीं पर इस गैंग को तैयार किया गया। अभी वारदात में और भी बदमाश शामिल हैं, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत गत 20-21 सितंबर की देर रात आरोपियों ने 2 डेरों में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। SP अजीत सिंह शेखावत मामले पर स्वयं नजर बनाए हुए थे। जिला की तीनों CIA समेत 10 टीमें दिन रात आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal