पानीपत :
पानीपत जिले के बरसत रोड स्थित पी.एन.बी. के ए.टी.एम. से कुछ व्यक्तियों ने छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद उपभोक्ताओं के रुपए तो खाते से कट गए परन्तु मशीन से नहीं निकले। मामले की शिकायत मिलने पर ब्रांच मैनेजर मौके पर पहुंचे और मशीन की जांच करवाई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सैक्टर-13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बरसत रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक ब्रांच मैनेजर वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 19 मार्च को शाखा के ए.टी.एम. के साथ छेड़छाड़ की गई। एक ग्राहक ने लिखित शिकायत दी थी कि 18 मार्च की रात को शाखा के बाहर स्थित ए.टी.एम. से नकदी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन मशीन से नकदी नहीं मिली, जबकि उसके खाते से रुपए कट गए। शिकायत के आधार पर बैंक ने सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली, जिसमें सामने आया कि कुछ शरारती तत्वों ने ए.टी.एम. से छेड़छाड़ कर ऐसी स्थिति कर दी थी कि उपभोक्ताओं के रुपए खाते से निकल जाएंगे, लेकिन रुपए मशीन से बाहर नहीं आएंगे। इससे मशीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।