बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल लगातार बनी हुई है. विपक्ष ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाकर सत्तारुढ़ एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. राहुल गांधी की अगुवाई में महागठबंधन की ओर से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली गई जिसका आज सोमवार को समापन हो गया, लेकिन यात्रा के अंतिम दिन पप्पू यादव को एक बार फिर गाड़ी पर नहीं चढ़ने दिया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से गाड़ी पर नहीं चढ़ने देने का मामला चर्चा में आ गया.
पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव के साथ ‘वोटर अधिकारी यात्रा’ के समापन के दिन सोमवार को फिर से खेला हो गया. दरअसल, गाड़ी पर पहले से ही बैठे पप्पू यादव को उस पर से नीचे उतार दिया गया. इस दौरान गाड़ी पर सवार कांग्रेस की एक महिला नेता के साथ पप्पू यादव की जमकर नोक- झोंक हुई. घटना पटना के जेपी गोलंबर के पास की है.
महिला नेता के साथ पप्पू यादव की बहस
बताया जा रहा है कि पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निकलने के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव काफिले में शामिल एक अन्य वाहन में बैठे हुए थे. उसी गाड़ी पर कांग्रेस की एक अन्य महिला नेता भी मौजूद थीं. पप्पू यादव उस गाड़ी पर पहले से ही बैठे हुए थे. लेकिन राहुल गांधी की टीम की एक नेता ने जब पप्पू को गाड़ी पर बैठे देखा तो उसने निर्दलीय सांसद को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कह दिया.
इसके बाद बहस करते हुए पप्पू यादव भी काफी गर्म हो गए.फिर इन दोनों के बीच जमकर तीखी नोक- झोक भी हुई. हालांकि वहां पर पहले से ही मनेर क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र मौजूद थे. अंत में तीखी नोक- झोंक के बाद पप्पू यादव को उसे वहां से नीचे उतार दिया गया.
बिहार बंद के दौरान भी नहीं चढ़ पाए थे पप्पू
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब पप्पू यादव को किसी गाड़ी से नीचे उतारा गया हो. इससे पहले भी 9 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की तरफ से बिहार बंद का आयोजन किया गया था, उस वक्त भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य के साथ महागठबंधन के अन्य सभी घटक दल उपस्थित थे. प्रदर्शन के दौरान तब पप्पू यादव ने गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें चढ़ने ही नहीं दिया गया. विवाद बढ़ने पर पप्पू यादव को अपनी सफाई देनी पड़ी कि वह गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश ही नहीं कर रहे थे.
गाड़ी पर नहीं चढ़ने देने से जुड़े सवाल पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब लिस्ट में मेरा नाम ही नहीं था तो मंच पर क्यों जाना. मेरे नेता राहुल गांधी ठीक से ट्रक पर चढ़ गए या नहीं, बस यही देखने गया था. उन्होंने आगे कहा कि बिहार बंद का आह्वान कांग्रेस ने किया था. पार्टी नेतृत्व के आदेश पर ही मैंने यह आह्वान किया था.
पप्पू यादव ही नहीं कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने भी तब गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें भी चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पप्पू यादव को एक बार गाड़ी पर चढ़ने का मौका मिला था.