बेटी की शादी के गहनों के लिए मां-बाप ने किया बड़ा कारनामा, पुलिस ने भेजा जेल

SHARE

झज्जर : झज्जर पुलिस ने एक ऐसे दम्पति को काबू किया है। जिन्होंने बीते एक साल में सोने-चांदी की चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया। हैरानी की बात तो ये है कि दोनों मिलकर चोरी इसलिए कर रहे थे ताकि अपनी बेटी की शादी के लिए गहने इकट्ठे कर लें। आरोपियों की पहचान मेरठ निवासी कन्हैया और उसकी पत्नी राधा के रूप में हुई है। इस मामले खुलासा कमिश्नर राजश्री सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान किया।

कमिश्नर राजश्री ने बताया कि दोनों पिछले कई महीनों से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदातें कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक 27 अक्टूबर को दम्पति ग्राहक बनकर झज्जर शहर की राधेश्याम ज्वेलर्स पर पहुंचे थे। उस समय दुकान में बुजुर्ग दुकानदार अकेला था। तभी दोनों ने लाखों रुपए के सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। ऐसे चोरियां करते ये उनका धंधा बन गया। पुलिस ने दम्पति के घर से चोरी से भी अधिक गहने बरामद किए।

पूछताछ में किया ये खुलासा 

पूछताछ में दंपत्ति ने खुलासा किया कि वे चोरी इसीलिए कर रहे थे, ताकि अपनी बेटी की शादी के लिए गहने और पैसा जुटा सकें। आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह रास्ता अपनाया, लेकिन धीरे-धीरे यह उनका ‘धंधा’ बन गया।