हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने वालों के खुशखबरी है। दरअसल अब आप हरियाणा रोडवेज की बस में फ्री में यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार ने हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत की गई है, जिससे लोग हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
इस योजना के तहत हर साल 1000 किलोमीटर फ्री में सफर कर सकेंगे। हैप्पी कार्ड योजना का लाभ केवल वहीं लोग उठा सकते हैं, जिनकी वार्षिक ये 1 लाख रुपये से कम है। इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा। इस योजना का उद्देश्य विशेष रूप से समाज के कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को राहत प्रदान करना है।
जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले हरियाणा रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद APPLY HAPPY CARD के विकल्प का चयन करें।
- फिर फैमिली आईडी नंबर भरें।
- उसका आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की लिस्ट या जाएगी, जिस सदस्य का हैप्पी कार्ड बनवाना है उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पर क्लिक करें और आपका कार्ड बन जाएगा।