चरखी दादरी: सिविल अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट के तीन पद होने के बाद बावजूद भी महिला सर्वेंट द्वारा एक्स-रे करवाने का मामला सामने आया है। ऐसे में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है। सीएमओ द्वारा एसएमओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर रेडियोलॉजिस्ट व महिला सर्वेंट पर गाज गिरना तय है।
बता दें कि दादरी के सिविल अस्पताल में महिला वार्ड सर्वेंट द्वारा एक्स-रे रूम में रेडियोलॉजिस्ट की जगह मरीजों का एक्स-रे कर रही थी। अस्पताल में आए कुछ मरीजों द्वारा इसकी विडियो व फोटो लेकर कार्यवाहक सीएमओ राजवेंद्र मलिक को भेज दी। मामला संज्ञान में आते ही सीएमओ द्वारा एसएमओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया। वहीं तुरंत रेडियोलोजिस्ट को कड़े निर्देश देते हुए ड्यूटी समय पर एक्स-रे करने की बात कही।
सीएमओ राजवेंद्र मलिक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच कमेटी को रेडियोलोजिस्ट व महिला सर्वेंट द्वारा कोताही बरतने की पूरी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा कि मामला गंभीर है और जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।