प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स बदले जाएंगे। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। पहले दिन 140 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था, लेकिन इसका विरोध भी हो रहा है।
मुंतशिर ने कहा, ‘3 घंटे की फिल्म मे मैंने 3 मिनट कुछ लोगों की कल्पना से अलग लिख दिया होगा, लेकिन मुझे सनातन विरोधी क्यों कहा जा रहा है। मैंने भगवान श्री राम के लिए ‘जय श्री राम’, ‘शिवोहम’, ‘राम सिया राम’ पर भी लिखा है, लेकिन इन डायलॉग्स पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।’
फिल्म को बैन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। इसे हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने लगाया है। इसमें फिल्म के कई सीन, डायलॉग्स और किरदारों को हटाने की मांग की है।
फिल्म आदिपुरुष16 जून को देशभर में रिलीज हुई थी, जो रामायण पर आधारित है। फिल्म को देशभर की 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म देखने के लिए पहले दिन थिएटर्स में भारी भीड़ देखने मिली, जिससे इसका ओपनिंग कलेक्शन 140 करोड़ रहा। हालांकि अच्छी कमाई करने के बावजूद फिल्म विवादों से घिर गई और इसे सनातन विरोधी बताया जाने लगा। फिल्म के भद्दे डायलॉग्स भी सोशल मीडिया पर विरोध का विषय बने हुए हैं।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म बैन करने की अपील की है, जिसके बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal