अंबाला : पहाड़ों में हुई भारी बारिश की वजह से निचले इलाको में पानी आ रहा है, जिसका असर अब आम जन जीवन पर भी पड़ने लग गया है। एक तरफ तो सभी बरसाती नदिया भर गई है और पानी अब रिहायशी इलाकों में घुसने लग गया है। पानी की वजह से आंवला के साहा से शहजादपुर की तरफ जाने वाली सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया और साहा गांव के सरपंच पर खेत में जान बुझ कर पानी छोड़ने के आरोप लगाए है।
हालांकि इस जाम से एक तरफ तो हाइवे पर वाहनों की रफ्तार खत्म हो गई तो दूसरी तरफ मौके पर साहा पुलिस ने पहुंच कर जाम को खुलवाया है। ज्यादा बताते हुए गांव निवासी ने सरपंच पर आरोप लगाए और कहां की सरपंच ने जानबूझकर उसके खेत में पानी छोड़ दिया है जिसकी वजह से उसकी तीन एकड़ फसल खराब हो गई है।
ज्यादा जानकारी देते हुए साहा थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि साहा से शहजादपुर रोड पर ट्रॉली अड़ा कर जाम लगा दिया गया था जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और इस मामले को सुलझाया और जाम खुलवा दिया।