देशभर में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए परेशान का सबब बनी हुई है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले सात दिनों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में 30 अगस्त से दो सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक और दो सितंबर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त से दो सितंबर, पश्चिमी राजस्थान में 30 अगस्त से एक सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से हालात एक फिर चिंताजनक हो सकते हैं.
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 अगस्त, जबकि उत्तराखंड में 30 अगस्त से एक सितंबर तक भारी होने की संभावना जताई है. जम्मू, पंजाब में 30 अगस्त को, पूर्वी राजस्थान में 31 अगस्त को और उत्तर प्रदेश में एक सितंबर को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
महाराष्ट्र-गुजरात में भी भारी बारिश
वहीं अगर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और कोंकण में अगले सात दिनों तक, कच्छ और सौराष्ट्र में 30 अगस्त, जबकि चार और पांच सितंबर को कई अन्य स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 30 अगस्त को भारी बारिश होगी. गुजरात में 30 अगस्त और तीन से पांच सितंबर के बीच भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
7 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वी और मध्य भारत को राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और विदर्भ में 30-31 अगस्त, झारखंड में दो सितंबर को, ओडिशा में 31 अगस्त से तीन सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 30 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी.
बंगाल की खाड़ी में बदला हवाओं का रुख
आईएमडी के अनुसार, शनिवार को वर्षा के अनुकूल हवा चलने और उमस बढ़ने से सोमवार सुबह तक राज्य के उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश होगी. दक्षिण बंगाल के जिलों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, पांच सितंबर तक कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. आईएमडी ने कहा कि वर्षा के अनुकूल हवाएं चलने और बंगाल की खाड़ी में उमस बढ़ने से जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में रविवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.