कृष्ण कृपा व जीयो गीता भिवानी द्वारा आयोजित वैक्सीन कैंप में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग : ओं पी नंदवानी

306
SHARE

भिवानी हलचल 23.06.2021

कृष्ण कृपा व जीयो गीता के ज़िला प्रभारी ओं पी नंदवानी ने बताया श्री सनातन धर्म जगदीश कन्या वरिष्ट माद्यमिक विद्यालय में कोरोना वैक्सिंग का कैंप लगाया गया । कैम्प का उद्घाटन डॉक्टर नरेन्द्र शर्मा , डॉक्टर आयुशी मेहता व डॉक्टर विक्रम सिंह ने किया । कैम्प में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गयी । जिसमें लगभग 175 लोगों ने वक्सीन लगवाई । कैम्प में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही । स्कूल के सभी स्टाफ़ ने पहल की व वैक्सीन लगाने की शुरुआत की ।संगीता ,रेखा रानी ,कांता,पूनम रानी ,दीपक ,कंचन,सुमन ,सभी स्कूल स्टाफ़ वक्सीन लगवाने में शामिल थे ।इस अवसर पर डॉक्टर आयुशी मेहता ने संदेश दिया कि अगर हमें तीसरी लहर से मुकाबला करना है तो हमें टीकाकरण ज़रूर करवाना होगा। इस अवसर पर विनोद गाबा ,हीरा लाल ,धर्मेंदर हंस, राजकुमार डुडेजा , पवन मदान ,हरीचंद अरोरा ,मनोज ,बाल किशन द्वारा विशेष सेवा की गयी ।