कांग्रेस शासनकाल में लोगों को मिलता था पर्याप्त पानी: किरण

83
SHARE

 भिवानी ।

कांग्रेस सरकार में लोगों को पूरे हरियाणा में पानी पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता था। किसी की इतनी हिम्मत नहीं थी कि कोई हमारा पानी काट दी। अब सुंदर ब्रांच के अंदर पानी नहीं आता हमारा पानी काट लिया है। जिसके कारण लोगों को पीने के पानी भी भारी समस्या रहती है। उक्त शब्द पूर्व मंत्री व विधायिका किरण चौधरी ने गांव किरावड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कही। गांव की किरावड पहुंचने पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व तोशाम से विधायक किरण चौधरी का भव्य स्वागत किया। किरण चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों के सामने झूठे वादे कर सत्ता में आई थी 2 करोड़ नौकरियां युवाओं को देने 15-15 लाख खाते में आने जैसे वादे पूरी तरह झूठे निकले हैं। बेकाबू महंगाई ने लोगों की बैंक खातों को खाली कर दिया है जबकि देश का युवा आज रोजगार के लिए दर -दर भटक रहा है । अब जनता सरकार की असलियत को समझ गई है आने वाले चुनाव में जनता ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों के लोगों उनके नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार से सभी वर्ग तगं आ चुके हैं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस सरकार बनने पर चार उपमुख्यमंत्रियों वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की कांग्रेस में कोई भी योग्य व्यक्ति किसी भी जाति या संप्रदाय का हो केवल उपमुख्यमंत्री ही नहीं मुख्यमंत्री भी बन सकता है । सभी को बराबरी का अधिकार है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों के लिए काम किया है और हमेशा विकास के देश का विकास किया है।चुनाव के बाद ये पार्टी हाई कमान यह तय करेगा।

इस अवसर पर एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, कुलदीप मनसरबास, सुनील भारीवास, महेंद्र नंबरदार, सज्जन संडवा, सुभाष बापोड़ा, पतराम चेयरमैन, रमेश पंघाल, अशोक सिगला, विनोद हसानिया, सुनील डाडम, मंजीत गोलागढ़, वजीर डाडम, राजेश पूनिया, धर्मबीर श्योराण, सुखबीर चैयरमैन, कृष्ण झांवरी व पवन जांगड़ा आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन- भिवानी के गांव किरावड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए किरण चौधरी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal