Hisar में दिनदहाड़े Petrol Pump पर लूट, स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूटे 40 हजार रुपए

0
SHARE

हिसार : हिसार के बालसमंद रोड पर चंदन नगर रोड स्थित खुशी केएसके पेट्रोल पंप पर करीब शाम 5 बजे के आस-पास लूट की वारदात हुई। हथियारबंद 6 बदमाशों ने पंप कर्मचारियों से 40 हजार रुपए लूट लिए। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।आजाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पंप मालिक तुषार के अनुसार घटना के समय पंप पर चार कर्मचारी सुमित, कुलदीप, जसपाल और बहादुर मौजूद थे। पहले स्कूटी पर 3 युवक आए। उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। इसके बाद एक बाइक पर 3 और युवक पहुंचे। सभी के पास लाठी, चाकू और बंदूक थी। बदमाश एक कर्मचारी को पकड़कर अंदर ले गए। बंदूक की नोंक पर उससे रुपए मांगे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हिसार की तरफ फरार हो गए।

वहीं ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हिसार के प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि शहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। एसोसिएशन के प्रतिनिधि आज एसपी हिसार से मिलकर लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।