Haryana….मासूम पर पिटबुल का अटैक,काट दिया आठ साल की बच्ची का कान

85
SHARE

हिसार।

एक पिटबुल ने आठ साल की बच्ची हमला कर दिया। इस हमले से बच्ची का लेफ्ट साइड का कान कटकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है बच्ची बहुत घबराई हुई है और डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके कान को जोड़ने का प्रयास किया है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिसाय गांव का है।

यहां मंगलवार शाम आठ साल की बच्ची रिया पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का कान को अपने जबड़े में दबोच लिया। इससे बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि, तक पिटबुल बच्चे के कान को काटकर अलग कर चुका था। इस घटना के बाद बच्ची काफी घबरा गई और वह काफी देर तक जमीन पर ही लेटी रही। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि परिजन बच्ची के कान को पॉलीथिन में रखकर अस्पताल ले गए। ताकि, डॉक्टर सर्जरी कर उसके कान को फिर से जोड़ सके। इस घटना के बाद लोगों ने अपने बच्चों का घर से निकलना बंद कर दिया है। उनका कहना है कि गांव में अक्सर कुत्ते बच्चों पर हमला करते रहते है। लेकिन, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है।