पिटबुल डॉग ने बच्ची को नोचा

226
SHARE

अंबाला ।

अंबाला कैंट में पिटबुल डॉग ने 4 साल की मासूम बच्ची को बुरी तरह नोच डाला। ऐन मौके पर वहां से गुजर रहे युवक ने बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर मौत के मुंह से बाहर निकाला। बच्ची के शरीर पर कुत्ते के दातों से नोचने के 15 से निशान मिले हैं। बच्ची का अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया है। पूरी वारदात गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कुत्ते की मालकिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बच्ची गली में पैदल जा रही है। उसके पीछे एक युवक हाथ में कुछ सामान लिए जा रहा है। उसी दौरान पिटबुल पीछे से भागते हुए आता है और बच्ची पर हमला कर देता है। हमले में बच्ची गिर जाती है। बच्ची के पास मौजूद लोग भयभीत होकर भागते हैं। उसी दौरान अन्य कुत्ते भी बच्ची पर अटैक करने आते हैं। इसी बीच बच्ची के पीछे चल रहे युवक ने कुत्तों को खदेड़ बच्ची को मौत के मुंह से बाहर निकाल लेता है।

निशांत बाग में कुत्तों का शिकार हुए बच्ची के दादा नंद लाल ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे उसकी पोती सोनम घर के बाहर खेल रही थी। पीछे से उनकी पड़ोसी आरती की बेटी अंजू पालतू कुत्ते के साथ वहां से निकल रही थी। इसी बीच, उसके पिटबुल कुत्ते ने बच्ची पर पीछे से अटैक कर दिया। महेश नगर थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरती की बेटी अंजू के खिलाफ धारा 289, 323, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal