पानीपत पहुंचे PM मोदी:CM सैनी ने पराली से बनी तस्वीर भेंट की

45
SHARE

पानीपत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में पहुंच गए हैं। कार्यक्रम में CM नायब सैनी ने उन्हें शॉल दी। इसके साथ CM ने PM को पराली से बनी उनकी तस्वीर भेंट की। वह थोड़ी देर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी’ योजना को लॉन्च करेंगे। सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

PM के दौरे को लेकर हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। 13 जिलों के SP, 40 DSP और करीब साढ़े 3 हजार पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 58 नाके लगाए गए हैं। पंडाल के एंट्री गेट पर 42 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। कुछ स्कूल भी बंद किए गए हैं।

PM ने पानीपत आने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 2 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा। इस दौरान कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करूंगा।’

पीएम के दौरे को लेकर रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने सोशल मीडिया (X) पर कहा- बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए पेंशन और साथ ही 49 लाख महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। आज पानीपत में प्रधानमंत्री जी महिलाओं के लिए बीमा योजना लांच कर रहे हैं, आशा है कि साथ ही भाजपा सरकार महिलाओं के लिए चुनावों में किए गए इन वादों को भी आज पूरा करेगी।

इससे पहले नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2015 को पानीपत आए थे। जहां उन्होंने लिंग अनुपात को सुधारने के लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी, करनाल के मुख्य परिसर का नींव पत्थर भी रखेंगे। यह मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अलावा इसमें 6 रीजनल अनुसंधान केंद्र भी खोले जाएंगे। जिन पर 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की पढ़ाई के लिए एक यूनिवर्सिटी के अलावा बागवानी विषय वाले 5 स्कूल भी होंगे।