पीएम मोदी ने किया रेवाड़ी बाइपास का शुभारंभ, अब दिल्ली से नारनौल का सफर चंद मिनटों में होगा तय

0
SHARE

रेवाड़ी: यमुनानगर में आयोजित हुई जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल मोड से रेवाड़ी के 14.40 किमी लंबे तथा 1069 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए NH-11 फोरलेन बाईपास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अनेक सांसद एवं मंत्री उपस्थित रहे।

डीसी अभिषेक मीणा की मौजूदगी में इस सारे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नेशनल हाईवे बाइपास के समीप लगाए गए विशाल पांडाल में किया गया। समारोह में एनएचएआई के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सैफी, परियोजना क्रियान्वयन निदेशक योगेश मित्तल, जिला परिषद के चेयरमैन मनोज यादव, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली-नारनौल के बीच दूरी होगा सुगम- पीएम

रेवाड़ी के एनएच-11 फोरलेन बाईपास का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बाईपास के शुरू होने से रेवाड़ी शहर में बाजार, चौराहों, रेलवे फाटक आदि पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। वाहनों के आवागमन में सुगमता आएगी और दिल्ली व नारनौल के बीच की दूरी तय करने में वाहन चालकों को पहले की अपेक्षा 45 मिनट से एक घंटे तक का कम समय लगेगा।

डीसी अभिषेक मीणा ने कि इस बाइपास के निर्माण से दिल्ली, नारनौल का ट्रैफिक अब शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार झज्जर, कोसली की ओर से आने वाले वाहन चालक भी सीधे नारनौल या दिल्ली की ओर जा सकते हैं। NHAI के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर ने कहा कि गुरुग्राम-पटौदी हाई-वे भी दिसंबर, 2025 तक बन जाने की संभावना है। करीब 46.11 किलोमीटर लंबे इस हाइवे के निर्माण पर 900 करोड़ रूपए की लागत आएगी। कार्यक्रम में NHAI के साइट इंजीनियर मोहित शर्मा, उप प्रबंधक प्रकाश तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण व स्थानीय नेता हिमांशु पालीवाल, धीरज यादव आदि उपस्थित रहे।