पुलिस का कारनामा: गोरक्षक की चोटी खींचकर सड़क पर पीटा, तस्करों को भी छोड़ने का आरोप

25
SHARE

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध पशु तस्करी की सूचना देने वाले एक गोरक्षक को ही पुलिस द्वारा बीच सड़क पर मारपीट का शिकार बनना पड़ा।

आरोप है कि गोरक्षक करण, जो कि पानीपत के सनौली रोड का निवासी है, ने 16 अप्रैल को अवैध पशु तस्करी की गुप्त सूचना पुलिस को दी थी। उसके अनुसार, दो गाड़ियाँ जिनमें ठूंस-ठूंसकर पशु भरे हुए थे, यमुना नाका पर रोकी गईं। गाड़ियों में जानवरों के लिए न चारा था, न पानी, और न ही कोई वैध दस्तावेज।

करण का दावा है कि शुरुआती कार्रवाई तो ठीक हुई, लेकिन बाद में डायल-112 की टीम आई और उन्हें तस्करों को छोड़ने का आदेश दिया गया। जब उसने विरोध किया और पुलिस से सवाल किया कि जब गाड़ी थाने ले जाई गई थी तो वह यूपी बॉर्डर की ओर कैसे चली गई, तो पुलिसकर्मी भड़क उठे। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और उसकी चोटी पकड़कर खींची। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।