इन 3 जिलों में पुलिस ने 123 बांग्लादेशी पकड़े ,फर्जी दस्तावेज बनवा आरोपी फैक्ट्री में कर रहे थे काम

SHARE

हरियाणा : रोहतक जिले में 100, करनाल के घरौंडा -में 17 और पानीपत के आसन कला में 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। घरौंडा में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। ये फैक्ट्रियों में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। इन्होंने फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज बनवा लिए थे।

थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गांवों के आसपास की फैक्ट्रियों से कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। जिन फैक्ट्रियों में ये काम कर रहे थे, वहां भी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस ने कंपनी ने आसन कलां में अवैध रूप से रह रहे 6 बंगलादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। जिनमें 3 पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

जांच अधिकारी जगत सिं ने बताया कि गुप्तचर विभाग की सूचना पा सभी को सामान सहित हिरासत में ले लिया है। मकान मालिक संदीप ने बताय कि फैक्ट्री के जीएम ने आधार कार्ड देक इनको कमरा दिलवाया था। वहीं, रोहतक में पुलिस ने बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला 100 को पकड़ा और उन् पुलिस लाइन ले जाया गया। ये लोग मुख् रूप से सड़क किनारे और खाली प्लॉटों झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे औ शहर व जिले में कचरा व कबाड़ इकट्ट करने का काम करते थे। पुलिस हिरासत लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।