पुलिस कांस्टेबल अब मनपसंद जगह ले सकेंगे पोस्टिंग, इस डेट से चलेगा ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव

SHARE

चंड़ीगढ़ : हरियाणा पुलिस विभाग अब कांस्टेबलों को अपनी पसंद की जगह पर पोस्टिंग लेने का अवसर देने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव 28 अगस्त से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान पोर्टल पर आवेदन किए जा सकेंगे।

पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार, इच्छुक कांस्टेबल अधिकतम 10 जिलों को विकल्प के रूप में दर्ज कर सकेंगे। यदि कोई कम जिलों के विकल्प देना चाहे तो इसकी भी अनुमति होगी। ट्रांसफर ड्राइव को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

इन्हें नहीं होगी अनुमति

इस ट्रांसफर ड्राइव में केवल पुरुष और महिला कांस्टेबल शामिल हो सकेंगे। हालांकि, वर्तमान में एससीबी, सीआईडी, एसीबी, एचएसएनबी या मुख्यालय पर प्रतिनियुक्ति या अस्थाई ड्यूटी कर रहे कर्मियों को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। दूसरी ओर, प्रशिक्षण संस्थानों में अस्थाई ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी आवेदन कर पाएंगे।

ये बातें रखनी होंगी ध्यान

आवेदन करते समय कांस्टेबल को अपनी मौजूदा तैनाती यूनिट, जन्म तिथि, बेल्ट नंबर और यह भी बताना होगा कि उसके खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई लंबित तो नहीं है। यदि कोई जानकारी गलत दर्ज हो जाती है तो उसे सुधारने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।