झज्जर में पुलिस एनकाउंटर, 3 बदमाशों को गोली लगी

106
SHARE
झज्जर।
हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग हुई। इसमें 3 बदमाशों को गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक यह बदमाश कुछ दिन पहले रोहतक में दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी को किडनैप कर उसकी हत्या करने के बाद फरार हुए थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल भी बरामद किए हैं।
मुठभेड़ में जख्मी हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने बहादुरगढ़ अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उनके वार्ड के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। एसीपी क्राइम प्रदीप नैन भी एनकाउंटर की जगह पर पहुंचे हुए हैं।
बहादुरगढ़ के एसीपी क्राइम प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड का कर्मचरी दीपक मांझी परीक्षा देने के लिए रोहतक के सांपला में आया हुआ था। इसी दौरान बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था।
अपहरण के बाद बदमाशों ने दीपक के परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी थी। जैसे ही बदमाश फिरौती लेने पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी करके एक आरोपी को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की घेराबंदी देख तीनों बदमाशों ने दीपक मांझी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश रोहतक के कारेर गांव के पास से गुजर रही माइनर में फेंक दी। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े और फरार हुए सभी बदमाशों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर लिया था।
एसीपी क्राइम प्रदीप नैन के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहद गांव निवासी सुनील, अंकित और दहकौरा गांव निवासी विकास के रूप में की गई है। तीनों आरोपियों का इलाज फिलहाल बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में बदमाश और भी कई वारदातों का खुलासा कर सकते हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal