भिवानी: घर से लाखों के आभूषण-कैश चोरी

327
SHARE
भिवानी।
भिवानी में अपनी बेटी से मिलने हांसी गई एक महिला के मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। बीटीएम पुलिस चौकी टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भिवानी के सेवा नगर में रहने वाली अंगूरी देवी ने बताया कि 7 दिन पहले 29 जून को अपनी लड़की के पास हांसी चली गई थी। उसके मकान में कोई परिजन नहीं था और बंद मकान था। एक सप्ताह से मकान बंद पड़ा हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़ डाला। चोर मकान में घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने अलमारी से सोने की 1 चैन, सोने का 1 टोप्स, सोने की 1 जोड़ी बाली, सोने की एक तबीजी चोरी कर ले गए।
महिला ने बताया कि इसके अलावा चांदी की दो चेन, चांदी का मंगलसूत्र, 4 चांदी के सिक्के पांच हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। अंगुरी देवी ने बताया कि आज उसे सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिली पर घर पहुंची तो ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। उसने घटना की सूचना बीटीएम पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए फिंगर प्रिंट टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal