उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला अवैध खनन को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में है. खनन की गाड़ियों की एंट्री में एक बड़े खेल समाने आया है. यहां पुलिस खनन की गाड़ियों को एंट्री कराने के लिए पैसे वसूल रही है. खनन की गाड़ियों को बिना किसी रोक टोक के एंट्री देने के लिए पुलिस कर्मी अच्छी खासी रकम वसूल रहे है.
वायरल वीडियो में क्या?
इस वीडियो में चौकी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल खनन की गाड़ियों के नंबर एक रजिस्टर में लिख रहा है. साथ ही वीडियो में दरोगा जी नोटो की गड्डी से नोट गिनते नजर आ रहे है. खनन की 9 गाड़ियों की एंट्री के लिए 22500 रुपए दिए गए यानी प्रत्येक गाड़ी पर पुलिस कर्मी 2500 रुपए अपनी फीस लेते हुए दिख रहे है.
इस वायरल वीडियो में ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे बिना रॉयल्टी के खनन समाग्री को ले जाने के लिए पुलिस को खनन का काम करने वाले फीस दे रहे है. उतना ही नहीं पुलिस कर्मी बकायदा इसका रजिस्टर मेंटेन कर रहे है और कह रहे है की कोई रोके तो बता देना कि दरोगा जी से बात हो गई है. ‘TV9 इस वायरल विडियो की पुष्टी नहीं करता है’.
वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
इस वायरल वीडियो ने उन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है जो दिन रात अवैध खनन और खनन के अवैध परिवहन को लेकर दावे करते है. और इसकी रोकथाम के लिए बड़े बड़े प्लान बनाते है लेकिन यहां तो इन नियमों का पालन करवाने वाली पुलिस ही खनन वालो से एंट्री फीस ले रही है.
जांच में जुटे अधिकारी
पुलिस और खनन कारोबारियों की वजह से रोजाना सरकारी खजाने को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है कुछ दिन पहले ही सहारनपुर DM ने अवैध खनन और खनन के परिवहन को लेकर राजस्व विभाग खनन विभाग और पुलिस को सख्त आदेश दिए थे और निगरानी बढ़ाने को कहा था. यहां तो निगरानी करने वाले ही आदेशों के विपरीत अपनी जेबें भरने में लगे हुए है.
इस मामले में एसपी सिटी सहारनपुर व्योम बिंदल ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की जांच की जा रही है.जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

















