लोगों से वसूली किस्त के लाखों रुपये कंपनी में नहीं करवाए जमा, पुलिस ने आरओ को पकड़ा

369
SHARE

 

भिवानी हलचल 02 जुलाई 2021 थाना शहर पुलिस ने मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी केआरओको लोगों के 4,38,334 रुपये किस्त के पैसों को धोखाधड़ी से कंपनी में जमा न कराने के मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस टीमद्वारा आरोपी से एक टैब, एक प्रिंटर, एक चार्जर व 7500 रुपये बरामद किए गए। मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी केप्रबंधक विजय नेथाना शहर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमेंआरोप लगाया था कि उनकी कंपनी में सुरेंद्र पुत्र नाथूराम वासी पुरानी अनाज मंडी नारनौल बतौर आरओ के पद पर कार्यरत है। सुरेंद्र को ग्राहकों से किस्त के पैसे लेकर उपरोक्त कंपनी के खाते में जमा करवाने का काम सौंपा गया हुआ है। सुरेंदर करीब 194 ग्राहकों से पैसे लेकर धोखाधड़ी से उनके 4,38,334 रुपये कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाए। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना शहर में मामला दर्ज किया था। इस मामले मेंकार्रवाई करते हुए थाना शहर के उप निरीक्षक सतीश ने ग्राहकों के धोखे से पैसे हड़पने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सुरेंद्र पुत्र नाथूराम वासी पुरानी अनाज मंडी नारनौल के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय मेंपेश करके एक दिनक े पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षकअजीत सिंह ने जिला वासियों से अपील की है कि वह धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहें, किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधी जानकारी, पैन कार्ड,आधार कार्ड से संबंधित निजी जानकारी ना दें अगर किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का कोई मामला होता है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती थाने या चौकी में अवश्य दें।