स्पा पर पुलिस का छापा

907
SHARE

जींद।

पटियाला चौंक पर पुलिस ने छापेमारी कर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार करते एक महिला और एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वेश्या वृति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

जींद पुलिस को सूचना मिली थी के पटियाला चौंक स्थित एलिट नाम से स्पा सेंटर है। यहां वेश्यावृत्ति की जाती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार दल का गठन किया। करवाई का जिम्मा महिला थाना जींद की प्रभारी गीता को सौंपा गया। पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक एलिट स्पा सेंटर पर भेजा। यह रुपए तय होने पर जैसे ही फर्जी ग्राहक ने रुपए दिए तो उसने इशारा कर दिया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच के स्पा सेंटर से एक महिला और एक पुरुष को काबू कर लिया।

पुलिस ने उनसे फर्जी ग्राहक से ली गई राशि को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े व्यक्ति की पहचान स्पा सेंटर संचालक दुर्गा कालोनी निवासी उमेद के रूप मे हुई। जबकि महिला टोहाना की निवासी है। महिला थाना पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक उमेद तथा महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया की स्पा सेंटर पर छापेमारी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal