अंबाला : अंबाला के साहा खण्ड के गांव लंगर छलनी गांव में बड़े स्तर पर चल रहे फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस की टीम ने नशा मुक्ति केंद्र पर रेड की तो वहां से 23 युवकों को पकड़ कर उन्हें अंबाला कैंट के नागरिक हॉस्पिटल में पहुंचा उनका मेडिकल करवाया गया।
पुलिस की मानें तो नशा मुक्ति केंद्र के पास कोई भी दस्तावेज सेंटर चलाने का नहीं था। सेंटर चला रहे 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सेंटर के संचालक पंजाब के रहने वाले हैं। जिनकी जांच की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग करेगा।
अंबाला में फर्जी नशा मुक्ति केंद्र मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई फर्जी नशा मुक्ति केंद्र यहां पकड़े जा चुके हैं। उसके बावजूद प्रशासन ने कोई सख्ती नहीं की। जिसके चलते यह अवैध धंधा यहां आसानी से फल फूल रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का कहना है इस मामले को डीसी अंबाला के समक्ष रखा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।