पानीपत में पुलिस ने घर में की दबिश, अंदर का नजारा देखकर सब सकते में

SHARE

पानीपत : पानीपत में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक उत्पादन का फर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

स्मैक की बाजार में होगी करोड़ों की कीमत 

पुलिस ने गांव गंदराऊ में छापेमारी कर लगभग चार किलो 102 ग्राम तैयार स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब चार करोड़ 10 लाख रुपये बताई गई है। ये जिले में अब तक की सबसे बड़ी स्मैक की बरामदगी है।

वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजस्थान निवासी विक्रम सिसौदिया से कोरियर के जरिए कच्चा माल आता था, जिसे नवीन के घर पर स्मैक में बदला जाता और फिर छोटे पैकेटों में तस्करों को बेचा जाता था।