यमुनानगर में पुलिस ने होटल्स में दी दबिश, मचा हड़कंप

SHARE

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर के हुड्डा थाना पुलिस टीम द्वारा जगाधरी रोड होटल्स को सुरक्षा की दृष्टि से चेक किया गया। जहां इस दौरान होटल में किसी तरह का अनैतिक कार्य न हो व जो होटल्स में रुके है उनकी आईडी सुरक्षा की दृष्टि से होटल प्रबंधन द्वारा ली गई या नहीं। किसी भी नियम के टूटने पर हुड्डा थाना प्रभारी द्वारा होटल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी गई कि सभी नियमों का पालन करें।

वहीं थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि इन होटल्स में अनैतिक कार्य होते है व चेकिंग के दौरान दूसरे राज्य की लड़कियां मिली, लेकिन कोई आपत्तिजनक हालत में नहीं था इसलिए वार्निंग देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने इसी लाइन में शराब पिलाने वाले रेहड़ी फड़ी वालों को भी सख्त भाषा में चेताया कि कोई अवैध काम न करें व शराब खुले आम रेहड़ियों पर पिलाना बंद करें। इस दौरान हुड्डा थाना पुलिस द्वारा कई होटलों को चेक किया गया। इस दौरान महिलाओं को चेक करने व पूछताछ करने के लिए महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रही।