पुलिस राइडर को कार ने टक्कर मारी, बोनट पर गिरने के बाद SPO को घसीटता ले गया चालक

SHARE

गुड़गांव : सुभाष चौक के पास गश्त कर रही राइडर को कार सवार द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस राइडर पर सवार एक पुलिसकर्मी तो सड़क किनारे बनी ग्रीन बेल्ट में जा गिरा तो दूसरा पुलिसकर्मी उछलकर कार के शीशे से टकराता हुआ बोनट पर लटक गया।

कार चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय मौके से भगा लिया। करीब 70 मीटर दूर जाकर एसएचओ मोबाइल की गाड़ी को देखकर आरोपी ने गाड़ी रोकी जिसके बाद उसे पुलिस ने मौके से ही काबू कर लिया। फिलहाल दोनों घायलों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत स्थिर है। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 110, 125A, 281, 324(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, महेंद्रगढ़ निवासी श्याम गुड़गांव पुलिस में सिपाही है। उनकी ड्यूटी करीब एक महीने से सदर थाने के अंतर्गत राइडर नंबर 17 पर है। उनके साथ एसपीओ सतीश की भी ड्यूटी है। देर रात को सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार व उनकी टीम द्वारा सीएनजी पंप के पास बेरिगेटिंग कर वाहनों की जांच की जा रही थी। रात करीब एक बजे वह अपनी राइडर पर एसपीओ सतीश के साथ गश्त करते हुए सायरन बताते हुए जा रहे थे। जब वह यदुवंशी स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक वरना गाड़ी ने उनकी राइडर को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही सिपाही श्याम तो पास ही ग्रीन बेल्ट में जा गिरे जबकि एसपीओ सतीश उछलकर गाड़ी के शीशे पर जा गिरे।

शीशे पर गिरने के बाद वह उछलकर गाड़ी के बोनट पर आधे लटके रह गए। इसके बाद गाड़ी चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय मौके से भगा दिया। करीब 70 मीटर दूर जाने के बाद चालक को एसएचओ मोबाइल वैन आती दिखाई दी तो उसने अपनी गाड़ी को रोक दिया। जिस पर पुलिस ने उसे मौके से काबू कर लिया। आरोपी शराब के नशे में था जिसे काबू कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। घायलों को मेदांता अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां दोनों की हालत स्थिर है।