लापता बेटी को पुलिस ने खोजा, पिता से ऐंठ लिए 30 हजार

30
SHARE

फरीदाबाद।

फरीदाबाद में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को खोजकर उसे परिजनों को लौटाने के बदले में 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। लड़की के पिता का आरोप है कि थाने में महिला पुलिसकर्मी ने उसे उल्टा केस करने का डर दिखाया।

उससे कहा गया कि उसने अपनी बेटी को पीटा था, जिससे वह घर से चली गई थी। यदि घरेलू हिंसा के केस से बचना चाहता है तो 30 हजार रुपए दे दे। इसमें महिला पुलिसकर्मी के अलावा एक वकील और एक NGO की सदस्य भी शामिल है। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली में दी है। इसके बाद SHO ने कहा है कि इसकी जांच की जाएगी। यदि मामला सही पाया गया तो उचित कानूनी कार्रवाई होगी।

फरीदाबाद में संजय कॉलोनी इलाके में मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी एक 14 साल की बेटी है। 2 दिन पहले बेटी अचानक से लापता हो गई। उसे बहुत खोजा, लेकिन वह मिली नहीं। इसके बाद बेटी की गुमशुदगी की शिकायत संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में दी गई।

पीड़ित पिता का कहना है कि आज मंगलवार को थाना कोतवाली से एक महिला पुलिसकर्मी का फोन आया। उसने बताया कि बेटी थाना कोतवाली में है, आकर ले जाओ। पिता का कहना है कि जब वह बेटी को लेने थाने में पहुंचा तो वहां एक महिला पुलिसकर्मी और एक वकील मौजूद था।  पीड़ित ने कहा कि उसे काफी डराया धमकाया गया। महिला पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि तूने अपनी बेटी के साथ मारपीट की है। तेरी बेटी का बयान हमने दर्ज किया है। उसके बयान के आधार पर तुझ पर केस किया जाएगा और हम चाहें तो तुझे जेल भी भेज सकते हैं।

थाने में अलग कमरे में ले गई NGO की महिला सदस्य

लड़की के पिता ने बताया कि इस बीच एक NGO की सदस्य उसे थाने के अलग कमरे में लेकर गई। उस कमरे में फाइलें रखी थीं। वहां महिला ने मुझसे पूछा कि तू कितना कमाता है? मैंने बताया कि लगभग 40 हजार रुपए कमा लेता हूं। उसने कहा कि तू इस मामले को यही रफा-दफा कर ले। बता कितने रुपए दे सकता है?

इस मामले में फरीदाबाद के थाना कोतवाली के SHO महावीर ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी। यदि थाने में किसी ने व्यक्ति से उनकी बेटी को लौटाने की एवज में रुपए लिए हैं, तो उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।