पलवल में पुलिस टीम पर हमला, जुआरियों को पकड़ने गई कार्रवाई के दौरान SI घायल, 30 आरोपियों पर केस दर्ज

SHARE

पलवल :  पिंगोड़ गांव में पुलिस टीम पर कुछ जुआरियों ने हमला कर दिया। हमले में सदर थाना के एस.आई. राशिद बखान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद सहित 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिंगोड़ गांव में सचिन के प्लॉट पर बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है। सूचना के आधार पर एसआई राशिद खान अपनी टीम नीरज, अकबर और सरकारी गाड़ी चालक एस.पी.ओ. वीरेंद्र के साथ सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने पीछा कर ईश्वर, बिजेंद्र और पवन को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से जुए के 2220 रुपए और 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही थी कि तभी पिंगोड़ का गोलू अपने अन्य साथियों के साथ आया और एसआई राशिद खान पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एसआई की वर्दी भी फाड़ दी।

राशिद खान ने अपनी शिकायत में बताया कि गोलू ने जान से मारने की नीयत से एक पत्थर उठाकर उनके सिर पर मारा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने पुलिस हिरासत से अपने तीनों साथियों ईश्वर, बिजेंद्र और पवन को छुड़ा लिया और जुए के पकड़े गए पैसे भी छीनकर भाग गए। हमले के बाद घायल एस. आई. राशिदखान का उपचार कराया गया।

पुलिस ने राकेश, ईश्वर, बिजेंद्र, पवन, सचिन, उदय, सुनील, तुला, गोलू, किशोर, धीरज, गुफ्फल, अन्नी, भोरा, मोहनलाल और एक अन्य पवन सहित 16 नामजद और 14 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी ईश्वर, बिजेंद्र व पवन को अदालत में पेश कर बुधवार को जेल भेज दिया।