पाकुड़ में ट्रैक्टर विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, अधिकारियों को पेड़ से बांधकर पीटा गया

SHARE

झारखंड में अपराधियों का तांडव सातवें आसमान पर है. आम जनता की बात छोड़िए, अब तो जनता के रक्षक कहे जाने वाले पुलिसकर्मियों को ही अपराधियों से सुरक्षा की आवश्यकता है. अपराधियों का यह दुस्साहस झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठियां गांव में रविवार की देर रात देखने को मिला.

यहां गिट्टी लोडेड एक ट्रैक्टर को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने पहुंची हिरणपुर थाना की पुलिस टीम पर उपद्रवियों की भीड़ ने हमला कर दिया. दो एएसआई को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया, जबकि एएसआई गोविंद साह को पकड़कर पेड़ से बांधकर निर्ममता से पिटाई की गई. हमले में गोविंद साह और दिलीप कुमार नामक दो एएसआई घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने छापेमारी कर करमु राय और सीयो राय नामक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार शरारती तत्वों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठियां गांव में रविवार को गांव के ही करमु राय और सीयो राय अपने साथियों के साथ गिट्टी लोडेड ट्रैक्टर चालक से रंगदारी की मांग कर रहे थे. ट्रैक्टर मालिक ने मामले की जानकारी हिरणपुर थाना पुलिस को दी.

इसके बाद चौड़ा मोड़ पर तैनात एएसआई गोविंद शाह अन्य पुलिस जवानों के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम को देखते ही उपद्रवियों की भीड़ ने हमला बोल दिया. आरोपियों ने सबसे पहले एएसआई गोविंद शाह को पेड़ से बांधा और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा. इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई.

पुलिस की टीम पर हमले की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना की अतिरिक्त टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने हमला किया. हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद भीड़ पर काबू पाया गया और करमु राय तथा सीयो राय को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

इस घटना से पहले, सितंबर महीने में राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पंडरा थाना में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी और थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम पर हमला किया था.

इस मामले में कुल 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें मां-बेटी समेत छह पुरुष शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों में चंदन कुमार, महेश साव, दिनेश, कुणाल, कुंदन कुमार यादव, अनमोल जायसवाल, मीना देवी और प्रिया कुमारी शामिल हैं.