फार्मास्यूटिकल ड्रग इंजेक्शन से मौत मामले में पुलिस करेगी फोन की जांच, DGP ओपी सिंह ने X पर दी जानकारी

SHARE

हरियाणा  : पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार आज जाखल व फतेहाबाद बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों को थाना में बुलाकर शपथ दिलवाई गई कि वे नशे से जुड़े किसी भी गैर-कानूनी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे और दवाइयों की बिक्री के नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।

DGP ओपी सिंह ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने ये फैसला किया है कि फार्मास्यूटिकल ड्रग के इंजेक्शन से मरने वाले शख्स के मोबाइल फ़ोन की जांच करेंगे। उसकी लोकेशन/कॉल डिटेल्स से उस केमिस्ट शॉप के मालिक का पता करेंगे जिसने इसको ये प्रतिबंधित दवाई बेची। ये जानते हुए भी कि इसके इंजेक्शन से खरीदने वाले की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे समाज के दुश्मनों और युवाओं की जान से खेलने वाले लालचियों के ख़िलाफ़ हम हत्या का मुक़दमा ठोक उसे वर्षों जेल में ठूसे रखेंगे।