गुड़गांव: अगर आप भी शॉर्टकट के चक्कर में गलत दिशा में अपने वाहन को ले जाते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि अब आपको चालान भुगतने के साथ साथ जेल की हवा भी खानी पड़े। पुलिस अब गलत दिशा में वाहन चलाने वालो के खिलाफ सख्ती करने की तैयारी कर रही है। इसमें खास तौर पर पुलिस अब मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना लगाने के साथ ही केस दर्ज करने की तैयारी भी कर रही है। लगातार वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर पुलिस सख्ती करने की तैयारी में है। इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो न केवल गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा बल्कि पुलिस की सख्ती कार रिव्यू भी किया जाएगा। इसमें यह भी देखा जाएगा कि सख्ती के बाद ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों में कितना बदलाव आया। इसके साथ ही ऐसे वाहन चालकों के चालान करने के बाद उनसे जुर्माना वसूले की प्रक्रिया को कितना आगे बढ़ाया जा सका है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती करने के बाद न केवल दुर्घटनाओं काे रोका जा सकेगा बल्कि शहर में लगने वाले जाम को भी खत्म करने में सहायता मिलेगी।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस तरह की सख्ती न केवल गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जाएगी बल्कि लेन ड्राइविंग न करने वालों के खिलाफ भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार महीने में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 80 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, लेन ड्राइविंग न करने वाले करीब 14 हजार वाहन चालकों के भी चालान काटे गए हैं और इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि कुछ वाहन चालकों के खिलाफ लेन ड्राइविंग न करने पर केस भी दर्ज किया गया है, लेकिन इस बार गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।