EVM स्ट्रॉन्ग रूम में नशे में मिला पुलिसकर्मी, शराब की दर्जनों खाली बोतलें बरामद

SHARE

यमुनानगर  : यमुनानगर में EVM स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। चुनावी प्रक्रिया में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इन मशीनों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाया गया। शिकायत मिलने पर जब प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो वहां की स्थिति देखकर वे हैरान रह गए। कमरे में डस्टबिन से लेकर फर्श तक शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थीं और जवान नशे की हालत में जमीन पर लेटा मिला।

मौके से एक भरी हुई शराब की बोतल भी बरामद हुई। पूछताछ में जवान ने स्वीकार किया कि वह जनवरी से इसी कमरे में रह रहा है और लगातार शराब पी रहा है। उसने यह भी कहा कि पहले वह महंगी विदेशी शराब “ब्लैक डॉग” पीता था, लेकिन लंबे समय तक खराब हालात में रहने के कारण अब उसे सस्ती देसी शराब पीनी पड़ रही है।

लंबे समय से कर रहा था नशा

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस जवान पर सैकड़ों EVM मशीनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, वही महीनों से नशे में डूबा मिला और प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी। शिकायत न मिलती तो संभवतः यह लापरवाही सामने ही नहीं आती। फिलहाल गांधी नगर थाना पुलिस ने जवान को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।

अहम सवाल

यह घटना उन प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जिनके आधार पर जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का भाग्य तय होता है। स्ट्रॉन्ग रूम की यह स्थिति सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविकता को उजागर करती है।